ट्राई आप अगर इस न्यूट्रल को लागु करेंगे तो कोई क्या कर सकता हैं क्योंकि अभी तो हमारा मोह कांग्रेस से ही भंग हुआ हैं 2019 तक मोदीजी से भी हो जायेगा । मेरा कहने का मतलब ये हैं की ट्राई आप इस तरह के जबरदस्ती थोपे गए आदेश अगर जारी करते हैं तो कहीं ना कहीं देश की जनता का आपको भयंकर विरोध झेलना पड़ेगा और इसका असर सबसे ज्यादा मोदीजी पर पड़ेगा क्योंकि मोदीजी को प्रधानमंत्री हम इंटरनेट यूज़र्स ने बनाया हैं । इसलिए हमारे साथ अन्याय ना करें । ये टेलिकॉम कंपनिया पहले ही इतना लूट रही हैं चार्जेस और वैलिडिटी में की आप से ज्यादा कौन अच्छी तरह से ये जान सकता हैं । मेरी और भारत की अवाम की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और सर्वशक्तिसम्पन्न ट्राई अथॉरिटी से ये इस ईमेल के द्वारा हाथ जोड़ कर नम्र निवेदन हैं की हम इंटरनेट यूज़र्स पर न्यूट्रल नाम की व्यवस्था ना थोपें । अगर जबरदस्ती आप हम पर इस तरह का आदेश थोपेंगे तो हमारा अब मोदीजी से भी विश्वास उठ जायेगा । आगे आपकी मर्जी । जय हिन्द जय भारत जय मोदीराज ।।।