Subject: Suggestion for Additional net plan of whatsup/facebook/online shopping.
From: Virendra Verma
Date: 31-Mar-15 7:36 PM
To: advqos@trai.gov.in

महोदय जी,
ये जरा भी न्याय संगत नहीं, अलग से नेट प्लान लेना ये तो उपभोक्ता के जेब से चाहे जैसे भी तरीका हो पैसा निकाल लेने जैसा है। इंटर नेट सेवा के उपयोग पर जो भी चार्ज है भुगतान करने के बाद ये तो उपभोगता की मर्जी है की उसका उपयोग कैसे करता है सर्विसे देने वाली कंपनी को अपने नेट प्लान बेचने तक ही ध्यान देना चाहिए सेवा प्रदाता कंपनी को पैसे बनाने के लिए ऐसा कदम उठाना नहीं चाहिए। यदि डिजिटल इंडिया के तहत कोई कदम इंटरनेट के माध्यम से सरकार के द्वारा उठाया जाता है और उसका उपयोग बहुत ज्यादा हो तो क्या उसे भी अलग से शुल्क युक्त बना देंगे बल्कि ट्राई को इनके द्वारा लिये जाने वाले शुल्क एवं उसके द्वारा इसके बदले में प्रदान की जाने वाली सेवा में ध्यान देना चाहिए।

धन्यवाद्।

भवदीय
वीरेंद्र वर्मा