टेलीकॉम कंपनी इंटरनेट पॅक का चार्ज कर ही रही है, और उपभोक्ता भुगतान भी करता है.... अब जब उपभोक्ता को कुछ एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने से फ़ायदा होता है तो टेलिकॉम कंपनी को इसकी तकलीफ़ क्यों? वो तो इंटरनेट का चार्ज कर ही रही हैं | टेलिकॉम कंपनी व्हाट्स-अप, फ़ेसबुक मेसेंजर द्वारा दी जा रही सुविधायों पर कोई अलग से चार्ज करती है तो इसका नुकसान व्हाट्स-अप, फ़ेसबुक जैसी कंपनी, जनता व सरकार के सपने का होगा .... जब इन सब का नुकसान... तो टेलिकॉम कंपनी का फ़ायदा कैसे ......... रेट बढ़ाने का मतलब अपने उपभोक्ता कम करना ....... टेलिकॉम कंपनी को देखना होगा की आज अगर इंटरनेट उपभोक्ता बढ़ रहे हैं तो सिर्फ़ व्हाट्स-एप, फेस बुक जैसी सोशियल साइट्स की वजह से.... और उपभोक्ता बढ़ने की वजह से ही स्पेक्ट्रम की नीलामी रेट मे वृद्धि हुई..... अब अगर ये टेलिकॉम कंपनी लालच वश इंटरनेट व कॉलिंग के रेट कम करने के बजाए रेट कुछ अलग से चार्ज करती हैं तो उनका भी बहुत बड़ा नुकसान होगा |
[When day by day internet users are increasing, then instead of reducing rate why telecom companies want to increase rates............... These companies bid for Spectrum, because these companies have already anticipated a huge profit. Just check the internet users in 2010 & 2015..... and calculate the profit of the telecom companies, I am sure, Internet users must have increased in multiples.....& so in these companies profit]